
इटहिया शिव मंदिर में लापरवाही! डीपीआरओ ने दो सफाईकर्मी को किया निलंबित
श्रावण मास में मिली जिम्मेदारी पर फेल हुए सफाईकर्मी, आदेशों की अनदेखी पड़ी भारी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : श्रावण मास के दौरान शिव मंदिरों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था के निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए हैं। इसी क्रम में इटहिया स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने दो सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ग्राम पंचायत चन्दा में तैनात सफाईकर्मी सुरेन्द्र प्रसाद और ग्राम पंचायत कड़जा में तैनात अम्बिका प्रसाद को शिव मंदिर इटहिया में टोली नायक के रूप में नियुक्त किया गया था। दोनों को प्रतिदिन मंदिर परिसर में सफाई कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन जांच में सामने आया कि न तो सफाई नियमित रूप से की गई और न ही उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन किया गया। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि यह कृत्य शासनादेशों की अवहेलना और सेवा अनुशासन के विपरीत है।
निलंबन अवधि में दोनों कर्मियों को वित्तीय नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता, महंगाई भत्ता और अन्य अनुमन्य भत्ते मिलेंगे, बशर्ते वे यह प्रमाणित करें कि किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार या निजी कार्य में संलग्न नहीं हैं। दोनों कर्मियों को अब सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सिसवां के कार्यालय से संबद्ध किया गया है और मामले की जांच का जिम्मा भी एडीओ पंचायत सिसवां को सौंपा गया है। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया की इस श्रावण मास जैसे धार्मिक अवसरों पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल